हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मान्धाता ब्लाक में स्वतंत्रता दिवस

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): मान्धाता ब्लाक में स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी इस तिंरगा यात्रा में देश भक्ति गीत के धुन के साथ इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा में छोटे छोटे स्कूली बच्चों शामिल होकर खुशियां साझा कर रहे थे। स्वतंत्रता दिवस पर ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश भक्ति का जज्बा बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं में है ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा कार्यक्रम ने माहौल को तिरंगा मय बना दिया है। मान्धाता ब्लाक में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधान,‌ बीडीसी, बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित ब्लाक के पदाधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in