आशीष सिंह का रेल्वे ट्रैक इंजिनियर के पद पर चयन

मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह के पुत्र आशीष सिंह का रेल्वे ट्रैक इंजिनियर पद पर चयन होने पर लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह के पुत्र आशीष सिंह होनहार और मेधावी छात्र है। आशीष सिंह का चयन लगभग पांच वर्ष पूर्व पंजाब के रोपड जिले मे बीएसएनएल मे इंजिनियर के पद पर हुआ था। कुछ कर गुजरने की जिद्द रखने वाले आशीष सिंह बड़े अधिकारी के रुप मे जाने जाने की ख्वाहिश लिए लगातार तैयारी मे जुटे रहे। हाल ही मे आशीष सिंह का चयन रेल्वे ट्रैक इंजिनियर पद पर हुआ है आशीष सिंह फिलहाल ग्वालियर ट्रेनिंग पर है और उनकी ज्वाइनिंग इलाहाबाद से होगी। आशीष सिंह की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए बरिस्ता विकास मंच, सर्व समाज कल्याण सेवा संस्थान सहित ग्राम सभा बरिस्ता और क्षेत्र के लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बता दे कि आशीष सिंह के पिता राजेश सिंह ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान रहे है। आशीष सिंह के बाबा स्वर्गीय इन्द्र बली सिंह भी ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान थे। आशीष सिंह की माताजी महिला व बाल विकास विभाग मे कार्यरत है। ग्राम सभा बरिस्ता के सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष सिंह की ख्वाहिश पीसीएस क्वालिफाई करने की है और इसके लिए कर्मठ पिता राजेश सिंह के प्रतिभावान पुत्र आशीष सिंह कठीन परिश्रम कर तैयारी मे जुटे है। आशीष सिंह को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामना के साथ साथ रेल्वे ट्रैक इंजिनियर पद पर चयन की बहुत बहुत बधाई।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in