महोबा: प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम की अध्यक्षता में शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली परिसर में सर्राफा व्यापारियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य गण उपस्थित रहे। मीटिंग में प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्या को गम्भीरता से सुना गया जिसमें व्यापारियों द्वारा बताया गया कि दीपावली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ किया जाये। जिस पर उनको आश्वासन दिया गया कि पुलिस द्वारा अपने स्तर से पूरी सुरक्षा-व्यवस्था की जायेगी व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था और सुगम व सुनयोजित की जायेगी। इसी क्रम में बताया गया कि त्यौहारों के अवसर बाजारों में पुलिस की गश्त को बढाया जायेगा, इसके अतिरिक्त सभी से अपील की गयी कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवायें व कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर इस तरह से लगवायें कि रोड पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा सके। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों से वैश्विक महामारी के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकाल का पालन किये जाने हेतु दुकानों में मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation