इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजनपुर के युवक की हत्या करके उसी के खेत में फेंका शव क्षेत्र में फैली सनसनी,देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है।सीओ बिल्सी अनिरूद्घ सिंह भी मौके पर पहुंच गए।खेत पर सुबह लोगो ने शव पड़ा देखा जिसके बाद किसी तरह इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी चौकी के गांव खंजनपुर रहने वाले कुबेर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र शिवकुमार रविवार की सुबह हरिद्वार गंगा नहाने की कह कर घर से बाइक से गया था। हरिद्वार ना जाकर बाइक अपने बड़े भाई की ससुराल में छोड़कर आया। जब भाई खेत पर गया तो अपने भाई को अपने ही खेत में मृत अवस्था में पड़ा देखा। मृतक शिवकुमार गाजियाबाद में लाल कुआं स्थित एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था मृतक की खबर हो तो एक परिवार में कोहराम मच गया मौके पर यो बिल्सी अनिरुद्ध सिंह व थाना प्रभारी जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे।परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation