बदायूँ: चाइल्डलाइन बदायूं ने जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को रक्षा सूत्र बांधकर उन्होंने समर्थन मांगा और अधिकारियों ने भी उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । चाइल्ड लाइन बदायूं के जिला कोआर्डिनेटर कमल शर्मा की निर्देशन में टीम सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची उन्होंने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व मुख्य विकास अधिकारी सुश्री निशा अनंत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और एक बैनर पर हस्ताक्षर करवा कर सहयोग करने की अपील की, जिसमे जिलाधिकारी व सीडीओ निशा अनंत ने चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। बाद में टीम ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी व महिला थाना प्रभारी उषा देवी, थाना सिविल लाइन, थाना कोतवाली सदर, जिला महिला अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी एव चिकित्सा अधीक्षक, विकास भवन में प्रोबेशन विभाग, बाल कल्याण समिति पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान चलाया सभी को रक्षा सूत्र बांधा। कमल शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के निर्देश निर्देश अनुसार जिले में जन मित्र न्यास के तहत एक सप्ताह तक इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में मध्यम से विभागों को जागरूक व समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस दौरान काउंसलर रचना सिंह, रहिबा खान, दुर्वेश शर्मा, सतेंद्र सिंह, गौरव, शाहरुख खान व मुंताजिम मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation