महोबा जनपद के सिजहरी गाँव में जहाँ प्रधान ने दबंगई के चलते गौशाला को बंद कर जानवरों को खुला छोड़ रखा है इन अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने डीएम की चौखट पर पहुंच गौशाला चालू कराने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद का है जहां अन्ना जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने डीएम की चौखट पर पहुँच उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए गौशाला को पुनः चालू कराये जाने की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधान द्वारा दबंगई के चलते गौशाला को बंद कर अन्ना जानवरों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल जिलाधिकारी महोबा सत्येन्द्र प्रताप द्वारा ग्रामीणों को सात दिन के अंदर गौशाला को पुनः चालू कराने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि विकाशखण्ड कबरई के सिजहरी गांव वासियों को अन्ना मवेशियों के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम महोबा की चौखट पर अपनी फरियाद लेकर पहुचे ग्रामीणों ने समस्या का निस्तारण जल्द न होने पर धरना देने की बात कही है
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation