मुलायम सिंह यादव के निधन पर कालाहांडी जिला यादव महासभा ने जताया शोक

कालाहांडी (अर्जुन पोढ़): समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से एक युग का अंत हो गया है। नेताजी के निधन पर पूरे देश में गहरा शोक व्यक्त किया गया है। इसी कड़ी में कालाहांडी जिला यादव महासभा ने भी शोक जताया है। महासभा के अध्यक्ष एवं केसिंगा एनएसी अध्यक्ष नृपराज यादव की अध्यक्षता में केसिंगा स्थित यदु न्यूज नेशन कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई है। यादव समाज में नेताजी मुलायम का योगदान अद्वितीय है। शोक सभा में यह राय व्यक्त की गई है कि उनका निधन यादव समुदाय और भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है।

महासभा के अध्यक्ष श्री यादव के साथ कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के अध्यक्ष गोबिंद बनछोर, सिरोल समिति के सदस्य प्रताप बाग, लईतरा सरपंच और केसिंगा युवा यादव महासभा के अध्यक्ष अशोक पोढ़, केसिंगा एनएसी पार्षद संख्या 2 भूपिंदर घिवेला, पार्षद संख्या 7 प्रकाश बनछोर, पार्षद संख्या 6 शंभू बगर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता बसंत नाएक, कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के उपसचिव त्रिलक्ष नाएक और पत्रकार अर्जुन पोढ़ ने दिबंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in