ह्यूमन राइट्स के प्रतिनधि मण्डल तेजस्वी यादव से मुलाकात की

पटना (रामजी प्रसाद): ह्यूमन राइट्स के प्रतिनधि मण्डल के सदस्य सर्व श्री प्रो वेणु जी नागालैंड एवं उनके साथी, प्रो कुमार संजय सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो मृत्युंजय कुमार यादवेन्द् गाँधी विश्वविद्यालय मोतिहारी, श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद बिहार ने संयुक्त रूप से राजद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी, पूर्व मंत्री, श्री उदय नारायण चौधरी पूर्व अध्यक्ष बिहार विधानसभा, श्री श्यामरजक, पूर्व मंत्री, एवं राष्ट्रीय महासचिव राजद,श्री आलोककुमार मेहता पूर्व मंत्री सह प्रधान महासचिव राजद, श्री भोला यादव पूर्व विधायक, श्री संजय यादव, राजनैतिक सलाहकार के साथ, माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा श्री तेजस्वी यादव जी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही नागालैंड में हो रहे मानवाधिकार का उलंघन और वहाँ के सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक मुद्दों से अवगत कराया। साथ ही नागालैंड आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी ने अतिथियों का भरपूर स्वागत किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in