बलापुर, (सुरेश यादव): बदलाव, विकास और कुछ नया करना का जज्बा आज की युवा पीढ़ी मे नजर आ रहा है। ग्राम सभा बलापुर खुरदहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और युवा समाजसेवी शशिकांत मिश्रा जी के सराहनीय विकास कार्य से ग्राम सभा की जनता खुश है और तारीफ कर रही है। जनता का कहना है कि पहली बार विकास ग्राम सभा मे नजर आ रहा है, खूबसूरत और आकर्षक दिव्याग शौचालय का निर्माण लाजवाब है, गांव मे खंडजा, हैंडपंप के चबूतरे, और सोखता के निर्माण कार्य के साथ साथ विकास कार्य के काम तेजी से हो रहे है। लोगो का मानना है कि युवा वर्ग बदलाव और विकास को गति दे सकता है और ग्राम सभा की जनता को युवा वर्ग को ही आगे लाना चाहिए और प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी देनी चाहिए। शशिकांत मिश्रा जी का कहना है कि ग्राम सभा मे सचिवालय, लाइब्रेरी और जिम के निर्माण की तैयारी है। आसपास क्षेत्र लोग यह कहने लगे है कि विकास देखना है तो बलापुर खुरदहा या फिर बरिस्ता चलिए, दोनो ग्राम सभा मे विकास कार्य बेहतरीन ढंग से हो रहा है।