पटना: आदर्श यादव समाज संगठन के अध्यक्ष श्री रामअवध यादव जी एवं उनकी पुरी टीम के द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजेन्द्र यादव जी राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी बिहार श्री रास बिहारी यादव उर्फ मंडल जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री पारस यादव जी श्री भगत सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहे ।
आदर्श यादव समाज के अध्यक्ष श्री रामअवध यादव जी एवं उनकी पुरी टीम के तरफ से सभी को सम्मानित किया गया। सभी लोग अपने अपने विचार व्यक्त किया । अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजेन्द्र यादव जी ने सभी युद्ध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, उन्होंने कहा कि देश में अहीर समाज के लोगों की अहम भूमिका रही है।
फिर भी अभी तक सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हुआ इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए मंच के माध्यम से सभी लोगों से अपील किया कि अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1962के रेजांगला युद्ध में शहीद जवानों वीरों के बलिदान दिवस पर आने वाले 21 नवंबर 2021 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली के कनसटयुशन क्लब स्पीकर हाल में 3 बजे से शाम 7 बजे तक दिन रविवार को यादव शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।
आप लोग अवश्य पहुंचे ,आदर्श यादव समाज संगठन के अध्यक्ष श्री राम अवध सिंह यादव और उनकी पुरी टीम करन सिंह यादव, भानुप्रताप यादव, अशोक कुमार यादव श्री विजय कुमार यादव श्रीकृष्णा यादव,रामसजिला यादव मगला यादव श्री पुनन यादव, सनतगोप यादव सुभाष यादव पूर्व प्रधान महेंद्र यादव श्री कांत यादव महेश यादव, श्री संतोष कुमार यादव जी सहित तमाम लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने आश्वासन दिया ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation