● 300 किमी दूरी से आकर अपने हाथो से खिलाया गाय को अन्नन संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री द्वारिकाधिष यादव
गरियाबंद: श्री श्री गोवर्धन पूजा का भव्य कार्यक्रम रखा छत्तीसगांव झाखरपारा विकास खंड देवभोग जिला गरियाबंद यादव समाज ने श्री कृष्णा भगवान की मूर्ती का स्थापना एवं कलश यात्रा 2 दिन तक बड़े ही धूम धाम से पूजा अर्चना किया एवं रात्रि कालीन मनोरंजन डांस प्रतियोगिता भी रखा गया था ।
गोवर्धन पूजा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव खलारि विधायक श्री द्वारिकाधिष यादव जी को गाजा बाजा के साथ स्वागत किया एवं जैसे ही पहुंचे भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का पूजा अर्चना करने लगे एवं गाय को अपने हाथो से अन्नं खिलाया फिर मंच में बैठे और सभा को संबोधित किए ।
अतिथियों का स्वागत डांस एवं गाना के माध्यम से किया स्वागत कुमारी नमिता, सबिता, ललिता यादव एवं कान्हा यादव ने श्लोक के माध्यम से किया स्वागत अभिनन्दन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधिष यादव जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता 36 गांव यादव समाज सभापति श्री कुंजलराम यादव एवं लोग प्रिय विधायक श्री डमरूधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी, कालाहांडी ओडिसा विधायक श्री मोसोदी बाग, कालाहांडी ज़िला यादव महासभा की पूर्ब अध्यक्ष डंबरूधर लाहजल,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृतिनीरज ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जिला पंचायत वन सभापति श्रीमती धनमती यादव , सर्व समाज अध्यक्ष श्री रमेश यदु, खड़ियार उपसंपादक श्रीमती ममता मंजूरी थपा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा, जिला महामंत्री श्री अरुण मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल, जनपद सदस्य श्री असलम मेमन, प्रभाती यादव , भूमिलता यादव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव , भूपेन्द्र मांझी,
चारगढ़ सभापति केनूराम यादव, हलधर यादव , केसरी खरसेल , जय कुमार यादव ,जयमल यादव , मधुराम यादव, युवा जिला अध्यक्ष सुशील यादव, रक्तवीर बीलभद्र यादव , गुलाब यादव , सचिव , पुरन यादव , भवरलाल यादव , कृष्ण भक्त रामरतन मांझी हलमन्न धुरवा ,एवं सैकड़ों यादव समाज के पदाअधिकारी एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation