प्रतापगढ, (सुरेश यादव): बीएसए सुधीर कुमार जी ने कहा कि शिक्षक अखिलेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। जनपद प्रतापगढ़ के बेसिक शिक्षा के गौरव को एक बार फिर प्रमाणित करेंगे शिक्षक अखिलेश। अपने शैक्षिक नवाचारों तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करने हेतु प्रसिद्ध शिक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय को जौनपुर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में आमन्त्रित किया गया है।
यह कार्यशाला दिनांक8 व 9 नवंबर 2021 को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ‘रज्जूभैया सभागार में सम्पन होगी। कई राज्य स्तरीय सम्मान के विजेता, प्रतापगढ़ जनपद के संविलित विद्यालय मानधाता 1-8 ब्लॉक मानधाता जनपद प्रतापगढ़ के सहायक अध्यापक अखिलेश चंद्र पांडे अपने शैक्षिक नवाचारों तथा रुचिकर पाठ शैली के कारण राज्य स्तरीय कार्यशाला में आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम सभा बरिस्ता निवासी अखिलेश पाण्डेय क्षेत्र के तेजी से उभरते हुए युवा कवि है और राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन मे सहभागिता करते रहते है। इस प्रतिभाग पर खुशी व्यक्त करते हुए ग्राम सभा बरिस्ता, पर्वत पुर, गाजीपुर के युवा वर्ग ने अखिलेश पाण्डेय को बधाई दी है।