गरियाबंद: धन्वंतरी महाराज जी की जयंती बड़ी धूमधाम से श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं शिव मंदिर, यादव समुदायिक भवन (धवलपुर) में मनाया गया। सभी सभी वैधराज द्वारा विधि-विधान से भगवान -धन्वंतरी महाराज जी की पूजा अर्चना कर एवं औषधि- जड़ी बूटी की पूजा -अर्चना कर धूमधाम से मनाई गई जिसमें प्रमुख रूप से जिलाअध्यक्ष वैद्य- श्री कल्याण सिंह नेताम, जिला उपाध्यक्ष वैद्य श्री संतराम सोरी, जिला सचिव एवं युवा ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद-वैद्य यशवंत कुमार यादव , वैद्य सोनसाय यादव , वैद्य शुबरन मरकाम, वैद्य धनसाय मांझी, वैद्य भागीरथी नेताम, वैद्य केशव यादव, वैद्य शिव प्रसाद मरकाम, वैद्य इंदल यादव, विशेष सहयोगी हरिशंकर नेताम , एवं बड़ी संख्या में नए व पुराने वैधराज उपस्थित होकर भगवान धन्वंतरी महाराज जी की जयंती धनतेरस पर मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैध राज संघ जिलाअध्यक्ष वैद्य कल्याण सिंह नेताम ने कहा कि वेध राज नाड़ी देखकर छोटी या बड़ी बीमारी का पता लगाते हैं और वहां पुरवा से कई पीढ़ीयो से जड़ी बूटी से लोगों का उपचार करते आ रहे हैं और भारी लोगों को वह ठीक कर चुके हैं।
जिला उपाध्यक्ष वैद्य संतराम सोरी जी ने कहा पथरी, बाबासीर , लकवा सर्दी खांसी , जुखाम, इत्यादि बीमारी का कई मरीजों को वह ठीक कर चुके हैं। युवा ब्लॉक अध्यक्ष , वैद्यराज संघ जिला सचिव गरियाबंद -यशवंत कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि- औषधि जड़ी बूटी निशुल्क में प्राकृतिक द्वारा दिया गया वहां वरदान है जो ,सरल ,सुलभ , सहज, में मिलता है बस इसको लोगों को समझना है और उपयोग करना है जिससे वहां स्वयं भी स्वस्थ रहेगा और उनके साथ-साथ उनके पूरे परिवार को स्वस्थ रखे सकते हैं, औषधि जड़ी बूटी में इतनी शक्ति है कि वहां एक छोटी से लेकर बड़ी बीमारी को वहां जड़ से समाप्त कर देती है थोड़ा सा टाइम लगता है लेकिन जड़ के साथ समाप्त कर देती है।
प्राचीन महायुद्ध में ,रामायण, महाभारत ,में वैधराजो के द्वारा ही इतनी बड़ी-बड़ी युद्ध को औषधि जड़ी -बूटी से उपचार करके योद्धाओं को ठीक करते थे,, और पूरे भारत देश में सबसे पहले हमारे छत्तीसगढ़ के तेजस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी की सरकार, वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय मोहम्मद अकबर जी ,वैधराज संघ छत्तीसगढ प्रांतीय सचिव- वैद्य निर्मल कुमार अवस्थी , छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष माननीय- बालकृष्ण पाठक जी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर छत्तीसगढ़ -दुगगा सर जी, प्रांतीय महामंत्री वैद्य सुरेंद्र कुमार साहू , और संघ के अथक प्रयास से – फर्स्ट कॉलोनी पंडरी रायपुर में – वैद्य परामर्श केंद्र – खोलने जा रही है जिससे वहां सभी वैद्यराजो द्वारा लोगों को औषधि जड़ी बूटी से उपचार किया जाएगा जिससे पूरे, क्षेत्र के, जिला के, राज्य की ,लोगों को औषधि जड़ी बूटी से उपचार किया जाएगा और लोगों को फायदा लाभ मिलेगा इसके लिए मैं माननीय श्री- भूपेश बघेल जी की सरकार -और सभी लोगों का जिसकी मेहनत के बदौलत आज -वैद्य परामर्श केंद्र रायपुर में खोलने जा रहे हैं इसके लिए मैं बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation