विश्वभर में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां की कुछ अनोखी परंपराएं

Mathura-Vrindavan Holi: जब भी कोई होली की बात करता है तो सबसे हमारे ध्यान में मथुरा और वृंदावन की होली आती है. मथुरा, वृंदावन, बरसाना की होली की बात करें तो यहां विभिन्न तरह की होली मनाई जाती है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. ऐसे में ये है वहां से जुड़ी कुछ परंपराएं जो शायद ही आप जानते होंगे.

लड्डू होली

Mathura-vrindavan holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं 6

लड्डू होली हर साल बरसाने में मनाई जाती है. इस साल 17 मार्च यानी रविवार को लड्डू होली खेली जाएगी. इस दिन हर कोई एक दूसरे पर लड्डू फेंक कर होली खेलते हैं.

Mathura-Vrindavan Holi 2024: दुनियाभर में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जानिए क्या है इस साल का शेड्यूल

: Mathura-Vrindavan Holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं

बरसाने में लठमार होली

Lathmaar Holi
Mathura-vrindavan holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं 7

बरसाना राधा रानी की जन्मभूमि है, यहां सभी राधा रानी मंदिर में लठमार होली खेलते हैं. यह खेल बहुत ही अनोखा होता है इसमें महिलायें लाठी से पुरषों पर लट्ठ बरसाती है और पुरुष जिन्हें हुरियारे भी कहा जाता है वे ढाल से अपनी रक्षा करते हैं. इस साल 18 मार्च यानी सोमवार को लठमार होली खेली जाएगी.

फूलों वाली होली

Phoolon Wali Holi
Mathura-vrindavan holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं 8

वृंदावन में रंग गुलाल के अलावा फूलों से भी होली खेली जाती है. इस दिन लोग फूलों को एक दूसरे पर बरसाते हैं. इस साल 21 मार्च को मथुरा, बरसाना, और वृंदावन में फूलों से होली खेली जाएगी साथ ही इस दिन कृष्ण की जन्मभूमि और मथुरा में भी बेहतरीन रूप से होली मनाई जाएगी.

छड़ीमार होली

Chadimaar Holi
Mathura-vrindavan holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं 9

छड़ीमार होली गोकुल में मनाई जाती है. इस दिन महिलायें हाथ में लट्ठ के बजाए छड़ी बरसाती हैं. इसका मुख्य कारण है जब कृष्ण बचपन में गोपियों को परेशान करते थे तो गोपियां उनपर छड़ी बरसाती थी. जो अब एक परंपरा बन गई हैं. इस साल गोकुल में 21 मार्च को छड़ीमार होली मनाई जाएगी.

हुरंगा होली

Huranga Holi
Mathura-vrindavan holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं 10

हुरंगा होली 26 मार्च को बलदेव के दाऊजी मंदिर में मनाया जाएगा. यह होली बहुत ही खास होती है. इस दिन भाभियां अपने देवरों के साथ होली खेलती है और गीले सुते कपड़ों से उन्हें मारती है. इस परंपरा को हुरंगा होली कहा जाता है.

Holi 2024 Date: झारखंड-बिहार में कब है होली, रंगोत्सव को लेकर असमंजस में लोग

: Mathura-Vrindavan Holi: पूरे विश्व में मशहूर है मथुरा-वृंदावन की होली, जाने वहां से जुड़ी कुछ अनोखी परंपराएं

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in