सॉफ्ट स्किल्स, जिन्हें सीखकर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की कर सकते हैं

अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए हम हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं। आज हम आपको कुछ सॉफ्ट स्किल्स (soft skills) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सीखकर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की कर सकते हैं।

अपने जीवन के राज़ सीक्रेट रखिये, ये हैं 5 मनोवैज्ञानिक कारण

  • SHR प्रणाली को अपनाइये। S से होता है seen, जिसका अर्थ है लोगों से सीधा आई कॉन्टेक्ट कीजिए। उन्हें कॉम्प्लिमेंट दीजिए। H से है heard यानि सुनना। सही सवाल कीजिए और लोगों को ये लगना चाहिए कि आप उनकी बातों में इंटरेस्टेड हैं। R से है remembered जिसमें आपको फॉलो अप करना, लोगों के नाम याद रखना और जिस बात पर डिस्कस किया गया है उसे दोहराना आना चाहिए।
  • 7/38/55 का नियम फॉलो कीजिए। लोग इस आंकड़े के मुताबिक आपको पसंद या नापंसद कर सकते हैं। इसमें 7 प्रतिशत आपके शब्त, 38 प्रतिशत आपके बात का तरीका और चेहरे के भाव तथा 55 प्रतिशत बॉडी लैंग्वेज शामिल है। अपने शरीर तो सीधा तना हुआ रखिए, लोगों से गर्मजोशी से हाथ मिलाइये, अपनी बात आत्मविश्वास से कहिए और चेहरे पर मुस्कान रखिए।
  • 4 बिंदुओं पर हमेशा अपडेटेड रहिए और अपने बॉस को इस बारे में बताइये। नंबर एक- आपने मुझे ये करने के लिए कहा था। नंबर 2- मैंने ये किया है। नंबर 3- इसमें ये समस्या है या रिस्क हो सकता है। नंबर 4- अगर आप मुझे थोड़ा और समय दें तो मैं इसपर काम कर सकता हूं।
  • ऑफिशियल फोन कॉल के समय अपने आसपास के वातावरण को नियंत्रित रखिए। पूरी तरह सजग और प्रोफेशनल अंदाज में बात कीजिए।
  • अपने स्टाफ को फ्राइडे हाइलाइट्स भेजिए, इनमें पिछले हफ्ते किया गया काम और वीकेंड के बाद वाले हफ्ते की प्लानिंग शामिल हो।
  • कार्यस्थल पर कभी कोई गॉसिप न करें। अपना रवैया पूरी तरह प्रोफशनल रखें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in