Visa for Hajj: हज पर जाना होगा और आसान, '48 घंटे के अंदर मिलेगा वीजा', उमराह के लिए होगी विशेष छूट

सऊदी अरब हज पर जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए सऊदी सरकार राहत के कई उपाय करने की योजना बना रही है. इसी में से एक है 48 घंटे के भीतर वीजा जारी करना और 96 घंटे का स्टॉप ओवर वीजा. सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया ने आज यानी बुधवार को यह जानकारी दी है. अल-रबिया ने कहा है कि  विशेष रूप से भारतीय हज यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव देने के लिए यह पहल की गई हैं. अल-रबिया ने कहा कि इससे विशेष रूप से उन महिला श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचेगा जो अकेले इस तीर्थयात्रा पर जाना चाहती हैं.

96 घंटे का स्टॉप ओवर वीजा
भारतीय नागरिक व्यवसाय, पर्यटन और उमराह वीजा पर उमरा करने के लिए आसानी से सऊदी की यात्रा कर सकते हैं. मंत्री अल-रबिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि पश्चिम या मध्य पूर्व की यात्रा करने वाले भारतीय अब टिकट जारी करने की प्रक्रिया में ही 96 घंटे का स्टॉप ओवर वीजा हासिल कर सकते हैं. स्टॉप ओवर वीजा के तहत सऊदी में भारतीय नागरिकों को उमराह करने और सऊदी अरब के किसी भी शहर में घूमने की इजाजत रहेगी. इस विशेषाधिकार के तहत 90 दिनों के लिए वैध उमराह वीजा धारक भारतीय लोगों को सऊदी के किसी भी शहर में जाने की इजाजत मिलेगी.

बढ़ रहे हैं भारत से सऊदी जानेवाले उमराह तीर्थयात्री
इसी कड़ी में सऊदी अरब के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि उमराह के लिए वीजा को 90 दिनों तक बढ़ाने और चार-दिवसीय पारगमन वीजा की शुरुआत जैसे नए कदम भारतीय तीर्थयात्रियों की बढ़ती आमद को समायोजित करने के लिए तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देकर और एक सुरक्षित के साथ-साथ अधिक अपनेपन का वातावरण बनाने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि भारत के दौरे पर आए अल-रबिया ने मंगलवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी.

दोनों देशों के रिश्तों में आएगी मजबूती
अल रबिया ने कहा कि भारत से उमराह तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 2023 में यह आंकड़ा 1.2 मिलियन से अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आएगी. इसके अलावा अल रबिया ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों के विकल्पों को बढ़ाने पर भी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत में तीन नए वीजा केंद्र भी खोले जाएंगे. गौरतलब है कि दुनिया भर से लाखों मुसलमान हज के साथ-साथ इस्लामी तीर्थयात्रा उमरा करने के लिए हर साल मक्का जाते हैं.

भाषा इनपुट से साभार

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in