गर्भावस्था में घंटों मोबाइल पर वक्त बिताने और जंक फूड खाने की आदत छोड़िए, बच्चे पर हो सकता है ब्लड शुगर का वार

गर्भावस्था में जंक फूड्स खाने की आदत के साथ मोबाइल पर बहुत अधिक टाइम बिताना गर्भवती महिला और उसके बच्चे दोनों के लिए नुकसानकारी है.
Pregnancy Care Tips

स्टडी रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञों ने इसे गंभीर मानते हुए बेहद सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Pregnancy Care Tips

मोबाइल पर ज्यादा टाइम बिताना, जंक फूड खाना, घर में छोटे मोटे काम और एक्सराइज से दूरी गर्भवती महिलाओं को ब्लड शुगर का शिकार बना रहा है.

Pregnancy Care Tips

बहुत अधिक आरामतलबी की आदत के कारण गर्भवती महिलाओं का बढ़ता शुगर का लेवल गर्भ में पल रहे शिशुओं की सांसें तक छीन रहा है. साथ ही दिमाग और शरीर का विकास भी रोक रहा है.

Pregnancy Care Tips

स्टडी में पाया गया कि हाइलेवल शुगर का नवजात पर कई दुष्प्रभाव पड़ता है. इससे बच्चे की रीढ़ की हड्डी और दिमाग का समुचित विकास नहीं होता.

Pregnancy Care Tips

शिशुओं में किडनी संबंधी जन्मजात दिक्कत के साथ मोटापा से पीड़ित होने और शरीर के विकास में यह समस्या बाधा डाल सकती है.

Pregnancy Care Tips

गर्भावस्था में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके लिए कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है.

मोटा अनाज का सेवन करें

गर्भावस्था के दौरान मोटा अनाज का सेवन करें, जंक फूड से पूरी तरह दूरी रखें, मेंटल टेंशन से दूर रहें, ज्यादा मोबाइल का भी इस्तेमाल खतरनाक होता है.

हल्का व्यायाम जरूर करें

बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिन में कुछ देर हल्का व्यायाम जरूर करें और मौसमी फल के साथ ही सब्जियों का भी सेवन करें.

सतर्कता बरतना बहुत जरूरी

शुगर लेवल के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है.

गर्भावस्था के दौरान जांच

हाइ शुगर के कारण गर्भ में होने वाली अधिकांश मौतें सातवें या आठवें महीने में होती है. इससे बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान जांच और इलाज कर बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in