जेल में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मिल रहा देसी घी वाला मटन और चिकन

IMRAN IN Attock Jail

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान जेल में किस तरह से रह रहे हैं. इस बारे में उनके चाहने वाले जानना चाहते हैं. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, इमरान खान को अब जेल में भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

IMRAN KHAN Attock Jail photo

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल कार्यालय की ओर से कहा गया कि खान को जेल के अंदर देसी घी में बना मटन और चिकन परोसा जा रहा है. यहां चर्चा कर दें कि हाल ही में पंजाब के आईजी प्रिजन मियां फारुक नजीर ने अटोक जेल में इमरान खान का हाल जानने के लिए दौरा किया था. उनके दौरे के बाद इमरान खान के बैरक में लगे कैमरों को हटाने का भी आदेश दिया गया था. ऐसा इसलिए ताकि उनकी निजता का उल्लंघन ना हो.

इमरान खान

स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को अटक जेल में देसी चिकन और मटन परोसा जा रहा है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट, जिसने पहले इमरान खान की रहने की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी, को सूचित किया गया कि जेल प्रशासन उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान कर रहा है. यहां चर्चा कर दें कि तोशाखाना मामले में अपराध साबित होने के बाद इमरान खान को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके अटक जेल में रखा गया है. जेल प्रशासन की मानें तो इमरान खान को जेल में बेड, चेयर, एयर कूलर, इबादतखाना, कुरान की कॉपी, किताबें, न्यूजपेपर, खाना, निजी सामान और एक मेडिकल टीम की सुविधा दी गई है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा रहन-सहन की बदतर सुविधाओं और निजता की कमी को लेकर कोर्ट से की गयी शिकायत के बाद उनकी कोठरी में नया शौचालय बनाया गया. पांच फुट ऊंचाई वाले इस शौचालय में दरवाजा भी लगाया गया. पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने इस बाबत जानकारी पिछले दिनों दी थी. न्यायाधीश ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि शौचालय में खान के लिए निजता तक नहीं है. इस पर बताया गया था कि पीटीआई अध्यक्ष की कोठरी में नया शौचालय बना दिया गया है. शौचालय की दीवार पांच फुट ऊंची है और एक दरवाजा भी लगाया गया है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

यदि आपको याद हो तो इमरान खान की पत्नी बूशरा बीबी ने पिछले दिनों कहा था कि जेल में इमरान खान की सेहत तेजी से खराब हो रही है और उनकी जान को खतरा है. उन्होंने आशंका व्यक्त की थी कि जेल में इमरान खान को जहर दिया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इमरान खान को 5 अगस्त को उनके लाहौर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in