Happy Raksha Bandhan Wishes Live: जमाना जिसे कहता है…यहां से शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes: जमाना जिसे कहता है भाई

नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,

आंसू अपने गिराकर हसाएं सबको,

दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,

जमाना जिसे कहता है भाई जिसको…

Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन

Raksha Bandhan Mehndi Designs

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : एक बहन होनी चाहिये

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये
बड़ी हो तो मां-बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पॉकेट में पैसे रखने वाली
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली
छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पे
लड़ने वाली एक बहन होनी चाहिये
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली
एक बहन होनी चाहिये
Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : बहन के हाथों में भाई का हाथ

बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : जन्मों का ये बंधन है

जन्मों का ये बंधन है
स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा प्यार का
Happy Raksha Bandhan 2023 !

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : सूरज की तरह चमकते रहो

सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है इस बहन की
आप सदा खुश रहो.
Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : कच्चे धागों से बनी डोर

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी.
Happy Raksha Bandhan 2023 !

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : याद है हमें हमारा….

याद है हमें हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई बहन का प्यार, और

इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,

रक्षा बन्धन का त्योहार

“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : आया है एक जश्न का

आया है एक जश्न का त्योहार,

जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार,

चलो मनाए राखी का ये त्योहार,

“Happy Raksha Bandhan”

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : खुशकिस्मत होती है वो बहन….

खुशकिस्मत होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : मेरी प्यारी बहना…..

मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना-कोना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : एक रेशम की डोरी

आया राखी का त्योहार

छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बांधा

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live : राखी का त्योहार है

राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है.

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Raksha Bandhan 2023 Wishes Live: बहन का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता,

 “Happy Raksha Bandhan”

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in