Photo: गोरखपुर में घूमने की प्रमुख जगह, जहां आपका नहीं भरेगा मन, देखिए तस्वीरें

गोरखपुर

Tourist Places Gorakhpur: गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित एक जिला है. गोरखपुर में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल है. यहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे गोरखपुर में घूमने लायक जगहों के बारे में.

गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यह मंदिर गोरखनाथ से जुड़ा हुआ है. मंदिर के अंदर शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है. शिवरात्रि और नाग पंचमी जैसे पर्वों पर पूजा-अर्चना का आयोजन होता है.

रामगढ़ ताल

रामगढ़ ताल गोरखपुर जिले में स्थित है. इस ताल में बोटिंग कर सकते हैं. यह एक अच्छा पिकनिक स्थल भी है, जहां परिवार और दोस्तों के साथ आप घूमने आ सकते हैं. रामगढ़ ताल एक बर्ड वॉचिंग स्थल भी है.

बुढ़िया माई मंदिर

बुढ़िया माई मंदिर (Budhiya Mai Mandir) गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर मां बुढ़िया माई (Budhiya Mai) को समर्पित है. यहां भक्तों द्वारा बुढ़िया माई को नारियल चढ़ाई जाती है. यहां दूर-दूर से लोग देवी मां के दर्शन करने आते हैं.

नौका विहार

नौका विहार गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यह एक सुंदर झील के आस-पास स्थित है, जिसमें पर्यटक नौका राइड का आनंद लेते हैं. यहां पर छोटे नौके या बोट्स किराए पर मिलते हैं, जिनसे आप झील के चारों ओर घूम सकते हैं.

विष्णु मंदिर

विष्णु मंदिर गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यहां पर्यटक और स्थानीय लोग पूजा करने आते हैं. रोजना विष्णु मंदिर में भगवान की आरती और भजन का होता है. यह जगह गोरखपुर में घूमने लायक है.

नेहरू पार्क

नेहरू पार्क (Nehru Park) गोरखपुर में स्थित एक सुंदर पार्क है. यह पार्क पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. इस पार्क में खूबसूरत फूलों का बगीचा है जिसमें विभिन्न रंगों के फूल उगते हैं. विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in