भारतीय मूल के अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक वे 5 जून को इस पद की कमान संभालेंगे. वर्ल्ड बैंक ने आज अजय बंगा को नये प्रेसिडेंट के रूप में चुना है. अजय बंगा के 5 साल के कार्यकाल के लिए मंजूरी देने के लिए बोर्ड के वोटिंग के तुरंत बाद एक बयान प्रकाशित किया गया. इस बयान में बैंक ने लिखा था कि- विश्व बैंक ग्रुप बंगा के साथ काम करने के लिए तत्पर है. वे 5 जून को डेविड मालपास से यह भूमिका संभालेंगे.
कौन हैं अजय बंगा
अजय बंगा का पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा है. उनका जन्म 10 नवंबर 1959 को पुणे में हुआ था. बंगा ने अपनी शिक्षा सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली और आईआईएम अहमदाबाद से पूरी की है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में नेस्ले के साथ की थी और इस समय वे जनरल अटलांटिक के उपाध्यक्ष के पद पर हैं. अजय बंगा मास्टरकार्ड के सीईओ और प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. साल 2020 में उन्हें इंटरनेशनल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया था.