Russia Nato War: हम यूक्रेन नहीं बल्कि नाटो के साथ युद्ध लड़ रहे… पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने फिर दी परमाणु युद्ध की धमकी – russia nato war we are not fighting war with ukraine but with nato says former russian president dmitry medvedev nuclear war crimea

Russia Ukraine War Nuclear: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और पुतिन के खास दिमित्री मेदवेदेव ने एक बार फिर परमाणु युद्ध की धमकी दी है। मेदवेदेव का यह भी कहना है कि रूस यूक्रेन के साथ नहीं, बल्कि नाटो के साथ युद्ध लड़ रहा है। इसके अलावा दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि क्रीमिया को कब्जाने की कोशिश हुई तो हर तरह के हथियार चलेंगे।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in