Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में टोयोटा कार का प्लांट बंद, कागजों पर अर्थव्यवस्था ठीक करने का शहबाज सरकार का दावा बेनकाब – toyota car plant closed in pakistan shahbaz sharif government foreign reserve increase

Pakistan Car Plant Close: पाकिस्तान का आर्थिक संकट अभी भी बना हुआ है। चीन से कर्ज मिलने के बाद भी पाकिस्तान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। पाकिस्तानी बैंक अभी भी लेटर ऑफ क्रेडिट जारी नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण आयात मुश्किल है। अब पाकिस्तान के एक कार असेंबलर ने प्लांट बंद करने की घोषणा की है।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in