Sri Lanka IMF: क्या IMF से लोन श्रीलंका को बचा लेगा, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दे रहे चेतावनी – sri lanka economic crisis will imf loan save sri lanka president ranil wickremesinghe is warning

Sri Lank IMF: श्रीलंका पिछले साल से ही एक बड़े आर्थिक संकट को झेल रहा है। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए IMF ने पैकेज की घोषणा की है। हालांकि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने अब बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आईएमएफ से लोन मिलना ही सभी मुश्किलों को खत्म नहीं करेगा।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in