Sri Lank IMF: श्रीलंका पिछले साल से ही एक बड़े आर्थिक संकट को झेल रहा है। श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बचाने के लिए IMF ने पैकेज की घोषणा की है। हालांकि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने अब बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आईएमएफ से लोन मिलना ही सभी मुश्किलों को खत्म नहीं करेगा।