अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक भयानक सौर बवंडर (Solar Tornado) का वीडियो कैप्चर किया है। सूर्य की सतह पर उठा यह तूफान हमारी पृथ्वी से 14 गुना बड़ा है। प्लाज्मा और ऊष्मा से बना यह विशालकाय बवंडर 1,19,896 किमी ऊंचा था और इसकी रफ्तार 4,98,896 किमी प्रति घंटा थी। इस खगोलीय नजारे को एस्ट्रोफोटोग्राफ़र अपोलो लास्की (Apollo Lasky) ने सबसे पहले देखा। उन्होंने यह अद्भुत वीडियो को बनाने के लिए नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया। (फोटो : ट्विटर)