Putin Visits Mariupol: यूक्रेन युद्ध के बीच मारियुपोल क्यों पहुंचे पुतिन, कुछ बहुत बड़ा तो नहीं सोच रहा रूस? समझिए मायने – russia ukraine war explained why putin visits occupied mariupol symbol of ukrainian resistance
पुतिन ने क्रीमिया पर कब्जे की सालगिरह पर मारियुपोल पहुंचकर सबको चौंका दिया है। पुतिन का यह दौरा यूक्रेन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। उन्होंने यह बता दिया है कि मारियुपोल अब पूरी तरह से रूस के कब्जे में है। उन्होंने मारियुपोल के निवासियों से भी बात की और खुद कार चलाकर कई इलाकों का भ्रमण किया।