Pakistan Economic Crisis: जिंदगी पर भारी पेट की भूख! गरीबी से हताश पाकिस्तानी कर रहे खुशकुशी, बच्चों को भी दे रहे जहर – pakistan worse economic crisis forcing poor people to commit suicide with family pressure of inflation

इस्लामाबाद : पाकिस्तान का आर्थिक संकट अब एक त्रासदी का रूप लेता जा रहा है। लोग गरीबी और भूख से तंग आकर अपनी जिंदगी को खत्म कर रहे हैं। सुरजानी कस्बे में रहने वाला एक शख्स अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। वह अपनी 35 साल की पत्नी और दो नवजात बेटियों के साथ किराए के एक मकान में रहता था। पाकिस्तान के तमाम लोगों की तरह वह भी महंगाई और बेरोजागारी से जूझ रहा था। बढ़ती कीमतों ने उसे इस कदर हताश कर दिया कि वह अपने परिवार की जिंदगी को खत्म करने के लिए मजबूर हो गया।

पुलिस ने बताया कि कथित रूप से बढ़ती महंगाई के कारण शख्स ने परिवार के तीन सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के अनुसार, दुर्भाग्य से इसमें उसकी दो साल की बच्ची की मौत हो गई। जिला पश्चिम के एसएसपी फैसल बशीर मेमन ने कहा कि रेस्क्यू टीम ने परिवार को अब्बासी शहीद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद तारिक ने डॉन को बताया कि उन्हें एक बच्ची का शव और उसके पिता, माता और बहन गंभीर हालत में मिले थे।

Pakistan Saudi Loan: सदमे में पाकिस्तान… बुरे वक्त में सबसे अच्छे दोस्त ने छोड़ा साथ, सऊदी अरब ने कहा- नहीं मिलेगा उधार!

माता-पिता ने बच्चों को दिया जहर

उन्होंने एक ट्वीट में बताया, ‘मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार बच्चों को कॉपर सल्फेट (नीला थोथा) देने के बाद माता-पिता ने भी उसका सेवन किया था।’ उन्होंने लिखा, ‘इसका कारण बेरोजगारी और परिवार का पेट पालने में असमर्थता बताए जा रहे हैं। यह कराची के बीच में हुआ है। यह हमारी सामूहिक उदासीनता को दिखाता है। मौत की तरफ जाने वाले परिवार की लाचारी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।’ लेकिन कहानी सिर्फ यहां खत्म नहीं होती है। गंभीर नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

कंगाल पाकिस्‍तान, मुनीर की सेना मालामाल, 100 अरब डॉलर का कारोबार

गरीबी ले रही लोगों की जान

पिछले महीने पंजाब के नरोवाल में एक मजदूर ने भी दो बच्चों के साथ महंगाई और गरीबी से तंग आकर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मुजफ्फरगढ़ में एक व्यक्ति ने महंगाई के दबाव में अपनी चार साल की बेटी के साथ खुदकुशी कर ली। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 16 मार्च, 2023 को खत्म होने वाले हफ्ते तक देश की मूल्य मुद्रास्फीति में 45.64 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें देश के 17 शहरों के 50 बाजारों से 51 आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in