Jinping On US : यूक्रेन युद्ध के पीछे एक ‘अदृश्य शक्ति’… जिनपिंग बोले- चीन की तरक्की रोक रहा अमेरिका, अब रूस का खुलकर साथ देगा बीजिंग? – china says invisible hand is boosting ukraine ear xi jinping says us is hurdle in china development

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आरोप लगाया है कि चीन की प्रगति को बाधित करने के लिए अमेरिका पश्चिमी देशों का नेतृत्व कर रहा है, जिससे चीन के विकास की राह में अभूतपूर्व चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। हांगकांग के ‘साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट’ की एक खबर के मुताबिक, जिनपिंग ने कहा, ‘अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने चीन को चौतरफा घेरने का प्रयास किया है, जिसने देश के विकास की राह में गंभीर चुनौतियां पेश की हैं।’

गौरतलब है कि अमेरिका ने हुआई जैसी दिग्गज चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। यूरोपीय संघ के अलावा अमेरिका ने अधिकारियों को चीनी सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ को अपने फोन से हटाने को कहा है ताकि उनके फोन के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सोमवार को वार्षिक संसद सत्र से इतर एक परिचर्चा के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विकास के मद्देनजर बाहरी माहौल तेजी से बदल गया है और अनिश्चितता, अप्रत्याशित कारकों में बड़ी वृद्धि हुई है।

China Protest: प्रदर्शनकारी जो चीन में गायब हो गए… जिनपिंग के विरोधियों को खौफनाक सजा दे रहा ड्रैगन

‘चीन के लिए बढ़ सकती हैं चुनौतियां’

उन्होंने कहा, ‘हम जिन जोखिमों और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे भविष्य में और बढ़ेंगे तथा अधिक गंभीर हो जाएंगे।’ संसद सत्र के लिए एक प्रमुख एजेंडा अमेरिका पर निर्भरता कम करने की रणनीति तैयार करना है। इस योजना के हिस्से के रूप में, चीनी सरकार ने रविवार को 2023 में अनुसंधान पर खर्च को दो प्रतिशत बढ़ाकर 328 अरब युआन (47 अरब डॉलर) करने का प्रस्ताव दिया।

दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहरा रहा अंतर

चीन के नए विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और चीन के बढ़ते तनाव के कारण संबंधों में किसी भी तरह की ‘रुकावट’ आने का खतरा है। यह दिखा रहा है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विभाजन और गहराता जा रहा है। विदेश मंत्री क्विन गेंग ने पिछले साल के अंत में कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को अपनी पहली न्यूज ब्रीफिंग में कहा, ‘अमेरिका का दावा है कि वह चीन को पछाड़ना चाहता है लेकिन वह संघर्ष नहीं चाहता।’

अपने सबसे बड़े दुश्मन साबित होंगे जिनपिंग, सत्ता की सनक से होगा अंत!

‘अदृश्य हाथ बढ़ा रहा रूस-यूक्रेन युद्ध’

क्विन ने कहा कि एक ‘अदृश्य हाथ’ यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने के लिए जिम्मेदार है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस ओर इशारा कर रहे हैं। क्विन ने कहा, ‘एक ‘अदृश्य हाथ’ यूक्रेन में संकट का इस्तेमाल कुछ भू-राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए कर रहा है।’ पिछले साल रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से जिनपिंग ने अपने रूसी समकक्ष से कई बार बात की है। लेकिन उन्होंने एक बार भी यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातचीत नहीं की है। बीजिंग में मौजूद कीव के शीर्ष राजनयिक के मुताबिक यह चीन की तटस्थता के दावों को कमजोर करता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in