कलाहांडी (लिंगराज मिश्र): मो स्कूल अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कलाहांडी जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन एवं फोटो प्रदर्शनी में नर्ला प्रखंड के स्टॉल को श्रेष्ठ घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सुशांत चोपदार, जूनागढ़ विधायक कैप्टन दिब्यशंकर मिश्र, भवानीपटना नगरपालिका अध्यक्ष संयुक्ता बेहेरा, भवानीपटना विधायक प्रतिनिधि मनोज साहू, कलाहांडी सांसद प्रतिनिधि जगबंधु मिश्र, शिक्षाविद् सुरजीत सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टेमलाल दुबे, भवानीपटना प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुनंदा पंडा और शगड़ा हाई स्कूल के प्राचार्य सुकांत साहू ने शिरकत की और प्रखंड शिक्षा विभाग को सम्मानित किया। नर्ला के वरिष्ठ प्रखंड शिक्षा अधिकारी तपिमणि जानी, अतिरिक्त प्रखंड समूह शिक्षा अधिकारी गोवर्धन माझी, सूर्यदेव बाग और सुदर्शन महांती ने पुरस्कार प्राप्त किया। स्टॉल का डिजाइन सरिआँ सीआरसीसी सुधीर कुमार धंगड़ामाझी ने किया, जबकि नोडल सीआरसीसी केदारनाथ नाग, शिक्षक संतोष कुमार कर, शरत कुमार भोई, देवदत्त मिश्र, जितेंद्र कुमार विश्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसमें जयदुर्गा उच्च विद्यालय नर्लारोड को प्रखंड के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय तथा भीमकेला के झज सा को सर्वश्रेष्ठ दाता के रूप में सम्मानित किया गया।