Holi in Pakistan : जब ईद मना सकते हैं तो होली क्यों नहीं?… पाकिस्तान में पंजाब के बाद कराची यूनिवर्सिटी में रंग खेल रहे हिंदू छात्रों पर हमला – watch video pakistan hindus students in karachi university of sindh attacked by islamist students for playing holi

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में होली खेलने के लिए भी हिंदू छात्रों को हिंसा और खौफ से गुजरना पड़ रहा है। सोमवार को पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी के बाद मंगलवार को सिंध में हिंदू छात्रों पर हमले का एक और मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि कराची यूनिवर्सिटी में इस्लामवादी छात्रों ने होली खेलने के लिए हिंदू छात्र-छात्राओं को निशाना बनाया। ‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ नाम के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक हिंदू छात्रा पूरे मामले की जानकारी देते हुए नजर आ रही है। वह बताती है कि यह हमला ‘जमीयत वालों’ यानी इस्लामी जमीयत तुलबा ने किया है।

छात्रा कहती है, ‘मैं हिंदू समुदाय से हूं, मैं सिंधी हूं। हम आराम से होली मना रहे थे, जमीयत वाले आ गए और परेशान करने लगे। हमारे साथ लड़कियां होली खेल रही थीं, उन्होंने उन्हें मारा-पीटा। मेरा यह कहना है कि पाकिस्तान में हर मजहब अपने त्योहार आराम से मना लेता है, जैसे, ईद वगैरह तो हम होली क्यों नहीं मना सकते?’ पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने ट्वीट कर बताया कि सिंधी हिंदुओं पर हमला करने वाले जमीयत छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कराची और पंजाब यूनिवर्सिटी दोनों हिंसक घटना से इनकार कर रहे हैं।

पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार

उन्होंने लिखा, ‘वीडियो सामने है जिसमें एक सिंधी हिंदू लड़की बता रही है कि कराची यूनिवर्सिटी में क्या हुआ। पंजाब यूनिवर्सिटी के एक दूसरे वीडियो में छात्रों की पिटाई समेत पंजाब यूनिवर्सिटी का एक छात्र घटना के बारे में बताता है। लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी ने परोक्ष रूप से ‘दूसरे प्रांत के एक मुस्लिम समूह’ का कहकर PU में सिंध छात्र परिषद पर उंगली उठाई है।’ पाकिस्तान में होली पर हुईं हालिया हिंसक घटनाएं इस बात का सजीव प्रमाण हैं कि पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है।

Holi Pakistan Hindu: पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला, 15 घायल, कुलपति से शिकायत करने पहुंचे तो गार्ड्स ने पीटा

घायल हुए 15 छात्र

वीनगास ने लिखा, ‘पंजाब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का दूसरे प्रांतों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों की ‘सुरक्षा न करने’ का रिकॉर्ड रहा है। होली के मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर ने गंदा खेल खेला है। जमीयत के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हमें पंजाब में कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि सिंध सरकार कोई कदम उठाएगी।’ पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई झड़प में 15 हिंदू छात्र घायल हुए थे। छात्रों का दावा है कि उन्होंने इसकी पूर्व अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से ले ली थी।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in