Pakistan Bankrupt India: ड्रैगन से दोस्‍ती पड़ी भारी, ‘दिवालिया’ हुआ कंगाल पाकिस्‍तान, जानें क्‍यों भारत के लिए बड़ी खुशखबरी – pakistan crisis latest news pakistan bankrupt may weaken pak china army link against india says expert

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान लगातार डिफॉल्‍ट होने की कगार पर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भले ही न माने लेकिन देश के रक्षा मंत्री ने खुलकर कह दिया है कि नकदी के संकट से जूझ रहा देश दिवालिया हो चुका है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान डिफॉल्‍ट हो चुका है और इस बात का डर है कि अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से 7 अरब डॉलर का लोन नहीं मिले। पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने यह स्‍वाकारोक्ति यूं ही नहीं की है। पाकिस्‍तान के पास मात्र 3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है और यह पैसा भी चीन तथा सऊदी अरब से दिया हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्‍तान का इस तरह से दिवालिया होना भारत के लिए अच्‍छी खबर है। आइए समझते हैं…

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा चीन और पाकिस्‍तान की सेना के बीच भारतीय सीमा पर नापाक गठजोड़ है। उनका कहना है कि दोनों के बीच यह लिंक अब कमजोर हो गया है और इसकी वजह यह है कि पाकिस्‍तान के डिफॉल्‍ट होने की कगार पर है और चीन अपने ‘आयरन ब्रदर’ को बेलआउट पैकेज देने के लिए इच्‍छुक नहीं नजर आ रहा है। उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच रिश्‍ते तब और ज्‍यादा खराब हो सकते हैं जब आईएमएफ पाकिस्‍तान को यह कहे कि वह चीन से लिए कर्ज को रिस्‍ट्रक्‍चर करे।
Pakistan Economic Crisis: सऊदी अरब, चीन, यूएई… दोस्तों के आगे गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान, IMF ने फंसाया बड़ा पेंच, लोन के लिए रखी बड़ी शर्त

पाक‍िस्‍तान की कंगाली, भारत के लिए बड़ा मौका

विशेषज्ञों के मुताबिक इस बात की संभावना न के बराबर है कि चीन अपने कर्ज को रिस्‍ट्रक्‍चर करने के लिए तैयार हो। उन्‍होंने कहा कि चीन के साथ खराब रिश्‍ते और आर्थिक बदहाली पाकिस्‍तान को भारत के साथ बेहद खर्चीला युद्ध छेड़ने से रोके रखेगी। पाकिस्‍तान इससे पहले यह रणनीति अपनाता था कि चीन की सेना के साथ दोस्‍ती बढ़ाकर भारत को निशाने पर बनाए रखा जाए। भारतीय सेना के कमांडर पिछले कई दशक से अभी ढाई मोर्चे चीन, पाकिस्‍तान और आतंकवाद से निपटने पर योजना बनाते रहे हैं।

Indian Diplomacy Kashmir: ‘कश्मीर को भूल कर भारत से दोस्ती करो’, सऊदी और UAE की पाकिस्तान को दो टूक

पाकिस्‍तान के दिवालिया होने और चीन से खराब रिश्‍ते से भारतीय सेना को राहत मिल सकती है। डिफॉल्‍ट हो चुके श्रीलंका के कर्ज को रिस्‍ट्रक्‍चर करने में चीन ने कई महीने का समय लिया। अब आईएमएफ ने संकेत दिया है कि वह पाकिस्‍तान को भी कहेगा कि वह अपने विदेशी कर्जों को रिस्‍ट्रक्‍चर करे। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर पाकिस्‍तान इस तरह की राहत के लिए गुहार लगाता है तो चीन इसके लिए आसानी से तैयार नहीं होगा। पाकिस्‍तान पर चीन का करीब 40 अरब डॉलर का लोन है जो उसके कुल कर्ज का लगभग 30 प्रतिशत है।
Pakistan Crisis Nuclear Bomb: दुनिया में न्यूक्लियर बम बांट दो… कंगाल पाकिस्तान को कर्ज माफ कराने का खतरनाक नुस्खा दे रहा ‘लाल टोपी’

चीन के सीपीईसी पर लग सकता है ताला

श्रीलंका के कर्ज को रिस्‍ट्रक्‍चर करने के लिए चीन तब तैयार हुआ जब भारत ने आईएमएफ को आश्‍वासन देकर ड्रैगन को दबाव में ला दिया था। इसके बाद किसी तरह से चीन कर्ज रिस्‍ट्रक्‍चर करने को शर्तों के साथ तैयार हुआ। इस बीच अमेरिका भी लगातार पाकिस्‍तान पर दबाव डाले हुए है कि वह चीन से कर्ज को रिस्‍ट्रक्‍चर करे। अमेरिका पाकिस्‍तान के ईरान के साथ चल रहे ऊर्जा सहयोग से खुश नहीं है। चीन ने सीपीईसी परियोजना के नाम पर अरबों डॉलर का कर्ज भिखारी पाकिस्‍तान को दिया है। चीन पीओके में एक रणनीतिक रोड बना रहा है जिसका भारत ने कड़ा विरोध किया है।

इन सभी परियोजनाओं से पाकिस्‍तान के लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। पाकिस्‍तान को अभी कुछ महीने में चीन के डेढ़ अरब डॉलर को लौटाना है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। ऐसे में अब पूरे सीपीईसी प्रॉजेक्‍ट के भविष्‍य पर ही सवालिया निशान लग गया है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि चीन अब हिंद महासागर तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्‍ते की तलाश में लग सकता है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in