javed akhtar gave a proper reply to a fan in pakistan regarding mumbai attack rjh | जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में प्रशंसक को दिया करारा जवाब

इस बात पर जावेद अख्तर ने उनसे कहा कि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें नहीं करना चाहिए, इससे मसले नहीं सुलझते. उन्होंने कहा -जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. उन्होंने कहा हम तो मुंबई वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in