Belarus On Russia Ukraine War : Belarus To Deploy Troops With Russia Big Threat To Ukraine And Western Countries

सेंट पीटर्सबर्ग : यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले का कुछ देश खुलकर समर्थन कर रहे हैं। इनमें रूस और यूक्रेन के पड़ोसी देश बेलारूस का नाम सबसे ऊपर आता है। अब बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि बेलारूस और रूस देश की पश्चिमी सीमाओं पर बढ़ रहे ‘तनाव’ के जवाब में एक संयुक्त सैन्य टास्क फोर्स तैनात करेंगे। बेलारूस की सरकारी न्यूज एजेंसी Belta ने इसकी जानकारी दी है। फरवरी में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला तब भी लुकाशेंको पुतिन के समर्थन में थे। इस पर अमेरिका ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि बेलारूस को रूस का समर्थन करना महंगा पड़ सकता है।

लुकाशेंको ने कहा है कि दोनों देश एक क्षेत्रीय सैन्य समूह को तैनात करेंगे और दो दिन पहले ही सेनाएं एकजुट होना शुरू हो गई हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब दो दिन पहले क्रीमिया पुल पर धमाका हुआ था जिसका आरोप रूस ने यूक्रेन पर लगाया है। सोमवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला किया। उसने मिसाइलों और ईरानी ड्रोन से कीव सहित कई शहरों पर करीब 83 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन का दावा है कि इन हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई।

यूक्रेन के आतंकवाद का देंगे करारा जवाब… पुतिन का ऐलान, 1 दिन में दागीं 83 मिसाइलें, जर्मन दूतावास भी बर्बाद
रूस का साथ देने के लिए बेलारूस को चेतावनी
यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हैना मालियर के अनुसार, रूस ने बेलारूस और क्रीमिया के क्षेत्र से यूक्रेनी शहरों पर हमला करने के लिए ईरान के 17 शहीद श्रेणी के आत्मघाती ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। यूरोपीय आयोग ने ‘बर्बर’ हमलों की निंदा की और बेलारूस को रूस की मदद करने के खिलाफ चेतावनी दी। इससे पहले भी रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए बेलारूस का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया था, जहां अपने मिलिट्री बेस से उसने उत्तरी यूक्रेन में सैनिक और उपकरण भेजे थे।

पुतिन और लुकाशेंको की दोस्ती
रूस और बेलारूस की सेनाओं का साथ आना न सिर्फ यूक्रेन बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अमेरिका, ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देश इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। पुतिन और लुकाशेंको की दोस्ती दुनियाभर में मशहूर है। तीन दिन पहले पुतिन को उनके 70वें जन्मदिन पर लुकाशेंको ने उन्हें उपहार में एक ट्रैक्टर भेंट किया था। लुकाशेंको करीब तीन दशक से बेलारूस पर ‘सख्ती’ से शासन कर रहे हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in