कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं और चौथे चरण के तहत शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को दूसरी बार नोटिस जारी कर उनसे 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने यह नोटिस ममता बनर्जी के 28 मार्च और 7 अप्रैल को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर जारी किया है। ममता बनर्जी से 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है।आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने महिलाओं से सुरक्षा बलों का घेराव करने की भी अपील की। 28 मार्च को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्रीय सुरक्षा बलों को किसने इतनी पावर दी कि वो महिलाओं को वोट नहीं डालने दे रहे और उन्हें धमका रहे हैं? 2016 के चुनाव में भी मैंने यही देखा और 2019 के चुनाव में भी यही।’