मुंबई: मुंबई में कोरोना महामारी बहुत रफृतार से अपने पैर पसार रही है। वहीं मुंबई जहां हर दिन सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वो ही कोरोना वैक्सीन के स्टाक की जबरदस्त किल्लत झेल रहा है। शुक्रवार को वादे के बावजूद जब कोरोना वैक्सीन मुंबई नहीं पहुंची तो मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया। मुंबई मेयर पेडनेकर ने दावा किया कि मुंबई के कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों में से आधे लोगों को बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए वापस जाना पड़ा। मेयर ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण शुरू नहीं किया क्योंकि उन्हें बताया गया था कि लगभग 76.000 से 1 लाख खुराकें मुंबई तक पहुंचने वाली हैं, लेकिन खुराक नहीं पहुंची। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुंबई महापौर ने कहा, “पीएम तो इस टीकाकरण के बारे में गंभीर और सक्रिय हैं लेकिन ऐसा लगता है कि पीएम के अधीन लोग इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।”