कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने नंदीग्राम की सीट के लिए मीनाक्षी मुखर्जी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि नंदीग्राम सीट से ही टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी ने भी अपना नामांकन दर्ज किया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने भी शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है।गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लेफ्ट और आईएसएफ के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस गठबंधन में बुधवार को सीपीएम की मीनाक्षी मुखर्जी के नाम पर नंदीग्राम के उम्मीदवार के तौर पर मुहर लगाई है। नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। मीनाक्षी मुखर्जी को अब सीएम ममता बनर्जी और बीजेरी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी का सामना करना पड़ेगा। ममता बनर्जी ने आज तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष सुव्रत बक्शी की उपस्थिति में नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया।