होजाई: होजाई शहर के बीचों बीच अवस्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के सम्मुख होजाई जिला कांग्रेस समिति द्वारा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को सैकड़ों कार्यकर्ता के तरफ से गीता पाठ, वाइबेल पाठ के साथ – साथ कोरान सरिफ पाठ कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जानकारी के अनुसार गीता पाठ किया मिलन राय व वाइबेल पाठ किया माइकल विस्टिज और कोरान सारीफ का पाठ किया मौलाना अब्दुल लतीफ ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय तरुण गोगोई के प्रतिमा के सामने वांती प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया।
उक्त श्रद्धांजलि सभा में होजाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्धेंदु कुमार दे तथा लुमडिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक सपन कर के साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त श्रद्धांजलि सभा संबोधित करते हुए होजाई के पूर्व विधायक डॉ अर्धेंदु कुमार दे असम के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय तरुण गोगोई के कार्यकाल को सराहना करते हुए कहां की तरुण गोगोई के जाने से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है ।
वही लुमडिंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सपन कर ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की स्वर्गीय तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री कार्यकाल में सभी दलों को समान स्थान मिल रहा था। गोगोई ने किसी भी जाति और धर्म से भेदभाव नहीं करते थे जिसके चलते उनके कार्यकाल में सभी संप्रदाय के लोग में आपसी भाईचारा रहा।
होजाई ब्यूरो चीफ राज कुमार चौहान की रिपोर्ट
Yadu News nation