पटना: एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत आने के बाद सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो गई है। वही आज भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए के चारों घटक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी, जदयू से नीतीश कुमार के साथ चारों दलों के नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। जिसमें सभी एनडीए विधायकों की सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। उसके बाद राज्यपाल को उन्होंने नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation