असम: बीजेपी सरकार का “कृषक बिरोधी नीति” के बिरोध में असम के मंगलदोई जिला कांग्रेस के आह्वान पर ट्रेक्टर चला कर प्रबल प्रतिवादी कार्यसूचि के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस के साधारण सचिव तथा असम प्रदेश कांगेस के तत्वधायक श्री जीतेन्द्र सिंग ने की ।
दरंग जिला महिला कांग्रेस के सभनेत्री उवाहिदा अहमद के नेतृतव में इस प्रतिवादी सभा में श्री रिपुन बोरा असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, श्री गौरव गोगोई लोकसभा बिरोधीदल के उपदलपति, श्री देवब्रत साकिया असम विधानसभा के बिरोधी दलपति, रकीबुल हुसैन असम विधान सभा के उप दलपति, श्रीमती रानी नरह सांसद,
श्री प्रद्युत बरदोई सांसद, श्रीमती नन्दिता दास विधायिका, रेकिबुदिन अहमद विधायक, ए के रशिद आलम विधायक, नुरुल हूडा विधायक, इलियास अली विधायक, जाकिर हुसैन विधायक असम विधान सभा के साथ बहुत भुतपूर्व सांसद और विधायक उपस्थीत रहे।
कांग्रेस के उत्ताल प्रतिवादी कार्यसुची बीजेपी बिरोधी नारा से गूंज उठा। उसके बाद सभी कांग्रेसी नेताओ को प्रशासन हिरासत में ले ली किन्तु लोगो के भीड़ ने पुलिस को बाध्य कर डाला अपने नेताओ को मुक्त करने के लिए ।
असम से पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation