पटना: बिहार में दूसरे चरण के तहत आज 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है, इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है,उन्होंने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा ‘आशा करते है कि आप बिहारवासियों से विगत 6 वर्षों में किए गए वादों को भूले नहीं होंगे एवं उन्हें पूरा करेंगे,आदरणीय प्रधानमंत्री जी,समस्त बिहारवासी पुनः आपके बिहार आगमन पर हार्दिक अभिनंदन करते है।’
दरअसल राजद नेता ने जो पीएम मोदी को पत्र लिखा है उसमें उन्होंने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया है, उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि साल 2014 से ही बिहारवासी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि बिहार को कब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, पूरे बिहार को उम्मीद थी कि उसे सवा लाख करोड़ का पैकेज मिलेगा लेकिन अब तो विशेष राज्य की दर्जा तो दूर विशेष पैकेज तक का अता पता नहीं है।