भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर राज्य में राजनीति नोकझोंक बढ़ गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 50 करोड़ रुपये ऑफर करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने के बाद 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर दिया था। विधायक के इस आरोप के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देना चाहिए, आरोप गंभीर है।
फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ”सिंधिया जी कुछ कहना चाहेंगे? गंभीर आरोप है।” वहीं, ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ”उमंग सिंघार माननीय विधायक और पूर्व मंत्री ने सिंधिया जी द्वारा उन्हें मंत्री पद के लिए 50 करोड़ का ऑफर देने का गंभीर आरोप लगाया है। यदि सही नहीं है तो सिंधिया जी को इसका खंडन करना चाहिए।”
एमपी में एक सभा को संबोधित करते हुए, दिग्विजय सिंह ने कहा कि उमंग सिंघार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहुत ही खास लोगों में से एक थे। उन्होंने जो 50 करोड़ वाला ऑफर लगाया है, ज्योतिरादित्य सिंधिया उसपर अपना स्पष्टीकरण क्यों नहीं देते हैं, सिंधिया बताए कि विधायक उमंग सिंघार सच बोल रहे हैं या झूठ।
इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा, शिवराज सिंह चौहान को तो अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने तो एक वोट से सरकार का गिरना पसंद किया था। फिलहाल सिंधिया ने विधायक उमंग सिंघार के आरोपों पर कुछ नहीं कहा है।