कांग्रेस की सरकार जनहितैषी, किसान हितैषी है –प्रेम नागेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को जारी की जाएगी। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कट्टर कांग्रेस समर्थक प्रेम नागेश ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुखिया और किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौगात देते हुए राजीव गांधी किसान योजना की तीसरी किस्त जारी करने का लोककल्याणकारी निर्णय लिया है ।
प्रेम नागेश
इससे प्रदेश के 19 लाख किसान साथी लाभान्वित होंगे व त्योहारी सीजन में किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय खुशहाली लेकर आएगी नई फसल की कटाई, मिसाई के लिए भी यह राशि लाभदायक साबित होगी ।
नागेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि कांग्रेस की सरकार जनहितैषी, किसान हितैषी की सरकार है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation