कोलकाता: भारत निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा 24 घंटे के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने बारासात में एक रैली के दौरान फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि हम बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे, बंगाल कभी गुजरात नहीं बन सकता। मुझे रोकने का कोई फायदा नहीं है। अपने भाषण में ममता बनर्जी ने खुद को स्ट्रीट फाइटर भी बताया। गौरतलब है कि देश के पांच बड़े प्रदेशों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। पंश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है, जिसमें से 4 फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों में 2 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार के चुनाव में पंश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी और टीएमसी में बड़ी जंग देखने को मिल रही है। सीएम ममता बनर्जी बीजेपी नेताओं पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं, वह चुनाव आयोग को भी आड़े हाथ ले चुकी हैं। मंगलवार को बारासात चुनावी रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने जमकर हमला बोला। अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी के गुजरात मॉडल की भी धज्जियां उड़ाईं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने खुद को स्ट्रीट फाइटर बताते हुए कहा कि बंगाल को कभी भी गुजरात नहीं बनने देंगे। मैं युद्ध के मैदान में लड़ूंगी। मुझे रोकने का कोई फायदा नहीं है। बीजेपी को बता देना चाहती हूं कि तुम्हारे पास पैसा, होटल और सभी जांच एजेंसियां हैं, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ये लड़ाई हार चुकी है क्योंकि मैं फाइटर हूं। बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था जो मंगलवार शाम 8 बजे खत्म हुआ। इसके विरोध में ममता बनर्जी कोलकाता के गांधी पार्क से धरने पर बैठ गई थीं।