देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत शिव शरणप्पा जीएन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रियाओं का जायजा लिया एवं आर ओ एआर ओ सहित खंड विकास अधिकारी आदि को नामांकन प्रक्रिया को आयोग के निर्देशानुसार पूरी तत्परता व सजगता से कराये जाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जी एन विकास खंड भलुअनी में नामांकन कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने न्याय पंचायत वार/एआरओवार बनाये गये नामांकन पटलो का एक-एक कर निरीक्षण किया तथा चल रही प्रक्रियाओं की जानकारी किए। उन्होने निर्देश दिया कि चेकलिस्ट अनुसार प्रपत्रों की चेकिंग अवश्य ही कर ली जाये।
इस अवसर पर बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय, आर ओ/सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी एवं अन्य संबंधित एआरओ गण, ब्लाक कर्मी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation