पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं। कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और मारपीट की गई। अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी, तो हम शेष कार्यकाल (पांच साल) के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं। ‘निर्लज कुमार जी’ ने सारी शर्म खो दी है।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है। मगर वे चुप्पी साधे हुए हैं। अनुकंपा के आधार पर मुख्यमंत्री बनें नीतीश ज्यादती करवा रहे हैं और विधायकों को पिटवा रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि कोई मुख्यमंत्री स्थायी नहीं होता है। वे (नीतीश कुमार) जान लें कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है। मैं विधायकों की पिटाई को भूलूंगा नहीं।
आप को बतादे बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया। हालांकि मंगलवार को हुई घटना को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायक समानान्तर सत्र चला रहे हैं।