जिलाधिकारी ने की पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भधान प्रशिक्षण कार्यो की समीक्षा

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पशुपालन विभाग को संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्वता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि जो भी योजना संचालित है, उसे पूरी तरह से सतही तौर पर पहुॅचायें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता कदापि न हो, यह पशु विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी श्री निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भधान प्रशिक्षण कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होने जनपद में गोवंश व टीकाकरण के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि एक साल में दो बार 6-6 महिने के अन्तराल पर वैक्सीनेशन होता है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधितो को निर्देशित किया कि टीकाकरण की सूची उपलब्ध करायें जाने के साथ नियमित रुप से बैकलाक फीड करायें।


जिलाधिकारी ने पशु अस्पतालों के ओपीडी की जानकारी ली, बताया गया 26 ओपीडी है। उन्होने कहा कि जनपद में पशुगणना की अपेक्षा यह कम है, इसे और बढाये जाने का निर्देश उन्होने दिया। कहा कि ओपीडी में जिनकी ड्यूटी लगायी गयी है, उनकी सूची अद्यतन रखते हुए नियमित उसका अनुश्रवण मुख्य पशु चिकित्साधिकारी करें। उन्होने दवा आदि के बारे में जानकारी की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, सीवीओ डा विकास साठे, पशु चिकित्साधिकारी गण, गौवंश संरक्षक सहित जुडे जन व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *