देहरादून: उत्तराखंड के 27 शहरी निकायों में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ रुपए जारी किए हैं। वित्त सचिव अमित नेगी ने मंगलवार को शहरी विकास निदेशक को ये धनराशि जारी की है। उन्होंने बताया कि कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए 27 शहरी निकायों में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने हैं, इसके लिए 30 करोड़ रुपए दिए जाने की सिफारिश चौथे राज्य वित्त आयोग ने की थी। जो अब जारी कर दिए गए हैं। सचिव वित्त अमित नेगी ने बताया है कि प्रदेश में शहरी निकायों के पास कूड़ा डंप करने के लिए जगह ना होना एक बड़ी परेशानी है। चौथे राज्य वित्त आयोग के सामने निकायों ने ये मामला उठाया था। अब निकायों को ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से जगह-जगह कचरा डंप करने की समस्या से निजात मिलेगी। जिन पालिकाओं को ये बजट मिलेगा, वो हैं- रुद्रप्रयाग, महुआखेड़ागंज, सितारगंज, श्रीनगर, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, टनकपुर, डीडीहाट, धारचूला, दुगड्डा और चंपावत। वहीं नगर पंचायतों में नौगांव, नानकमत्ता, पिरान कलियर, नंदप्रयाग, गजा, लंबगांव, घनशाली, गैरसैंण, कालाढूंगी, थराली, तिलवाड़ा, ऊखीमठ, सतपुली, शक्तिगढ़, चमियाला और गंगालीहाट को इससे फायदा मिलेगा। इसके अलावा देहरादून के हर्रावाला में 106 करोड़ की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल की 0 करोड़ रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। हर्रावाला में 300 बेड का शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबराय राजकीय मैटरनिटी कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है।