मेरठ: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है। किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है, कीले ठोकी जा रही है। भाजपा ने अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया है। अंग्रेज सरकार ने किसानों पर जितने जुल्म नहीं किए थे, भाजपा उससे ज्यादा जुल्म किसान के ऊपर कर रही है। आम आदमी की ओर से उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित किसान महापंचायत में केजरीवाल ने ये बातें कही हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज अपने देश का किसान बहुत पीड़ा में है, 95 दिनों से कड़कती ठंड में किसान भाई दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं। 250 से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार पर जूं नहीं रेंग रही। पिछले 70 साल में इस देश के किसान ने केवल धोखा देखा है। किसान 70 साल से अपनी फ़सल का सही दाम मांग रहा है। सभी के चुनावी घोषणापत्र में लिखा होगा कि हमें जीता दो हम सही दाम दे देंगे। अगर सही दाम दे देते तो किसान आत्महत्या नहीं करता।
केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने 2014 के घोषणापत्र में कहा था कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे। किसानों ने इन्हें जमकर वोट दिया। 3 साल बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के एफिडेविट में लिखा कि वो MSP नहीं देंगे। इन्होंने किसानों की पीठ में छुरा मार दिया। भाजपा कहती है कि एमएसपी नहीं दी जा सकती क्योंकि इसमें 17 लाख करोड़ का खर्च आएगा। मैं कहना चाहता हूं कि किसान आपसे एमएसपी फ्री में नहीं मांग रहा बल्कि किसान अपनी फसल देगा। सरकार उस फसल को बेच कर पैसा तो कमाएगी। केंद्र सरकार चाहे तो 23 की 23 फसलें एमएसपी पर उठा सकती है।