लखनऊ: महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ‘मिशन शक्ति’ अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ औरेया जिसे से भाजपा के विधायक रमेश दिवाकर का आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है। ये पूरा मामला औरैया सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर से जुड़ा हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, जनसुनवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने अपने बच्चों की फीस माफी के लिए विधायक जी से अर्जी लगाने आई थी। इस दौरान विधायक ने मर्यादाओं को दरकिनार कर महिला से अभद्र टिप्पणी करते हुए बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की नसीहत भी दे डाली।
उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा करें आप और खर्च उठाए सरकार, बस फिर क्या विधायक जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल इस पर अभी विधायक की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे पैदा करें आप और खर्च उठाए सरकार, बस फिर क्या विधायक जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।