पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को सहरसा पहुंचे। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी और आलू का दाम हाफ सेंचुरी मार चुका है। यही भाजपा के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे ‘महंगाई डायन खाए जात है।’ अब जब प्याज का दाम 100 रुपए किलो हो गया है इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है।
आप को बता दें बिहार चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए प्रचार 05 नवंबर की शाम छह बजे थम जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के पूर्व सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तीसरे चरण का चुनाव 15 जिलों की 78 सीटों पर होना है।